comscore

Realme GT 6 5G की पहली सेल आज, जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

Realme GT 6 5G की आज यानी 25 जून को पहली सेल है, जो कि Flipkart पर लाइव होगी। इस दौरान फोन पर जबरदस्त ऑफर मिलेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह इस हैंडसेट को लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 25, 2024, 08:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme GT 6 5G की आज पहली सेल है
  • इस दौरान फोन को कम दाम में खरीदा जा सकेगा
  • स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 6 5G को पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा गया था। इस स्मार्टफोन की आज यानी 25 जून को पहली सेल है। इस दौरान फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो लेटेस्ट डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें क्वालकॉम की पावरफुल चिप Snapdragon 8s Gen 3 दी गई है। इस हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। news और पढें: 16GB तक RAM, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले Realme GT 6 5G पर हजारों का Discount, Flipkart Sale में मिल रहा बेहद सस्ता

Realme GT 6 5G की कीमत और ऑफर

रियलमी जीटी 6 की सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव होगी। यह हैंडसेट 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश : 40,999 रुपये, 42,999 रुपये और 44,999 रुपये है। इस डिवाइस पर 4 हजार तक की छूट के साथ-साथ नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। news और पढें: 50MP कैमरा, 16GB RAM और 5500mAh बैटरी वाले Realme Gt 6 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रहा 4000 का डिस्काउंट

Realme GT 6 5G के स्पेसिफिकेशन

रियलमी का नया स्मार्टफोन रियलमी जीटी 6 एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.78 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 270×1264 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

कैमरा

कंपनी ने Realme GT 6 5G में फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 50MP का टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और अन्य डिटेल

रियलमी जीटी 6 में 5500mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 26 मिनट के चार्ज में 1 दिन से ज्यादा चलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

AI फीचर्स से है लैस

रियलमी जीटी 6 5जी एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस है। इस मोबाइल फोन में Ai Imaging, Ai Efficiency और Ai Personalization जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके जरिए यूजर्स बेहतर फोटो खींच सकते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में फोटो एडिट करने के लिए एआई टूल भी मिलते हैं।