
Realme 11 Pro 5G सीरीज इंडिया लॉन्च में अब-बस 2 दिन और बचे हैं। जैसे-जैसे सीरीज की लॉन्चिंग पास आती जा रही है, वैसे-वैसे फैन्स के बीच इसको लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। लॉन्च से पहले अब कंपनी ने इस सीरीज के लिए Early Access Sale का ऐलान कर दिया है। अर्ली-सेल के तहत फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी कई शानदार डील्स व डिस्काउंट ऑफर देने वाली है। आपको बता दें, इस सीरीज के तहत Realme 11 5G Pro और Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च हो सकते हैं। रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है, जो कि 200MP कैमरा के साथ आता है। अगर आप भी 200MP कैमरा वाला रियलमी फोन खरीदने के इच्छुक हैं, तो जान लें अर्ली एक्सेस सेल में क्या कुछ बेनेफिट्स आपको मिलेंगे।
Realme India ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए Realme 11 Pro 5G सीरीज के लिए Early Access Sale का ऐलान किया है। यह सेल लॉन्च वाले दिन यानी 8 जून को शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान आपको भी मौका मिलेगा कि आप 200MP कैमरे वाला Realme 11 Pro+ 5G फोन खरीद सकें। इसके अलावा, 9 जून रात 12 बजे से फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
The #realme11ProSeries5G can be yours this week itself!
The early access sale goes live on the 8th of June from 6PM- 8PM. The craze for the masterpiece is unreal so be the first to grab the best on @Flipkart .#200MPzoomToTheNextLevel
Know more: https://t.co/YhMCBKPGSZ pic.twitter.com/99uDIisjlp
— realme (@realmeIndia) June 6, 2023
जैसे कि हमने बताया अर्ली एक्सेस सेल के तहत कंपनी ने कई शानदार डील्स और डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं। सेल में HDFC और SBI बैंक के जरिए फोन खरीदने पर आपको 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,500 रुपये की छूट भी देगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme 11 Pro 5G फोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अधिकतम 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।
इसमें प्राइमरी कैमरा 100MP का है। सेकेंडरी कैमरा 2MP और तीसरा कैमरा भी 2MP का है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इस फोन को Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green में पेश किया है।
Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1080×2412 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अधिकतम 12GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green में पेश किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language