Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 09, 2023, 08:25 AM (IST)
Poco M6 Pro 5G की पहली सेल आज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। Redmi 12 5G के इस रीब्रांड वर्जन को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन को Poco M6 Series के प्रो मॉडल के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें बजट यूजर्स को अच्छा कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में भारत में उतारा गया है। और पढें: Smartphones under 10000 on Amazon: बजट है 10,000 से कम? तो ये फोन खरीदने के लिए रहेंगे बेस्ट
पोको के इस बजट स्मार्टफोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर आज दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह फोन 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसका टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है। पहली सेल में इस फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसे 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI जैसे लाभ भी दिए जा रहे हैं। और पढें: 5G Smartphone Under 10,000: सस्ते में खरीदें 5G फोन, कीमत 10 हजार से भी कम
Embrace the magic of #POCOM6PRO5G‘s 50MP Dual AI Camera, where every detail becomes a cherished memory💫
Click, clack, & relive the enchantment again & again🤳🏻और पढें: 6GB RAM Phones Under 10000: 6GB RAM वाले सस्ते फोन, कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये से कम
First sale starts on 9th Aug at ₹9,999 on Flipkart
Check out the link👉🏻https://t.co/M1KBOtTUwb#IntoThe5GSpeedverse pic.twitter.com/O4fA9xLwVN
— POCO India (@IndiaPOCO) August 7, 2023
पोको का यह बजट स्मार्टफोन 6.79 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Poco M6 Pro में Redmi 12 5G की तरह ही Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Poco M6 Pro 5G | |
डिस्प्ले | 6.79 इंच FHD+ |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 |
स्टोरेज | 4GB/6GB RAM + 64GB/128GB |
बैटरी | 5000mAh, 18W USB Type C |
कैमरा | 50MP + 2MP, फ्रंट- 16MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 |
इस स्मार्टफोन की RAM और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा और LED फ्लैश बैक में मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है, जो पंच-होल डिस्प्ले में फिट किया गया है।
Poco M6 Pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi6, और ब्लूटूथ दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।