comscore

POCO C51 की पहली सेल आज, कंपनी दे रही ये धांसू ऑफर

POCO C51 की आज पहली सेल है और इस Budget Smartphone पर introductory offer भी मिल रहा है। इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 10, 2023, 08:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO C51 पर introductory offer मिल रहा है।
  • पोको का यह स्मार्टफोन सस्ता खरीदने का मौका मिल रहा है।
  • POCO C51 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO ने हाल ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन POCO C51 लॉन्च किया है। आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल Flipkart पर शुरू होने जा रही है और इसके साथ ही कंपनी का introductory offer मिल रहा है। ऐसे में इस स्मार्टफोन पर दमदार सेविंग करने का मौका मिल रहा है। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें MediaTek Helio G36 चिपसेट और 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। आइए इसकी कीमत, ऑफर और फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

POCO C51 को भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 4GB RAM (3GB virtual RAM एक्स्ट्रा मिलेगी) और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस की कीमत 8499 रुये है और इंट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें तो यह फ्लिपकार्ट से 7,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा, हालांकि यह डील कब तक वैलिड है, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन दो कलर वेरिएंट में आता है, जो पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर हैं।

POCO C51 के स्पेसिफिकेशन

पोको के इस हैंडसेट में 6.52 इंच का HD+ IPS LCD पैनल दिया गया है, जो 120Hz टच सैंपलिंग रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को octa-core MediaTek Helio G36 चिपसेट मिलेगा। 7 जीबी रैम तक मिल सकती है, जिसमें GB virtual RAM भी शामिल है। इसके अलावा 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। साथ ही यह फोन Android 13 Go Edition आउट ऑप द बॉक्स पर काम करता है।

POCO C51 का कैमरा सेटअप

POCO C51 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 8MP का डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।ॉ

POCO C51 की बैटरी और चार्जर

POCO C51 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के फास्ट चार्जर के साथ आएगी। इसमें microUSB चार्जिंग यूएसबी पोर्ट मिलेगा। इसमें Bluetooth 5.0 और dual 4G का भी सपोर्ट मिलेगा।