
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 07, 2025, 04:10 PM (IST)
OPPO Reno 13 स्मार्टफोन साल 2025 की शुरुआत में जनवरी में लॉन्च हुआ था। लॉन्च के कुछ ही महीनों में अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया है। नई कीमत जानने से पहले फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो रेनो 13 फोन 6.59 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5600mAh की है, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: AMOLED स्क्रीन, 5600mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले OPPO Reno 13 5G पर 3000 की छूट, मिल रही लिमिटेड टाइम Deal
कंपनी ने लॉन्च के वक्त Oppo Reno 13 5G फोन को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये थी। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये थी। वहीं, अब लॉन्च के कुछ महीनों बाद कंपनी ने फोन को 2000 रुपये सस्ता कर दिया है। अब इन वेरिएंट्स को आप क्रमश: 35,999 रुपये, 37,999 रुपये व 41,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन के नए दाम कंपनी की साइट पर लाइव हो चुके हैं। और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा और 5600mAh बैटरी वाले OPPO Reno 13 पर मिल रही धमाकेदार डील, खरीदने के लिए मची लूट
फीचर्स की बात करें, तो Oppo Reno 13 5G फोन 6.59 इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB RAM व 512GB स्टोरेज सुविधा मिलती है। स्टोरेज को बढ़ाने की सुविधा मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,600mAh की है, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।