
Oppo Pad Air टैबलेट सस्ता हो गया है। इस टैब को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था। वहीं, अब इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है। नई कीमत जानने से पहले ओप्पो टैब के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो पैड एयर में 10.36 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 4GB RAM मिलेगा। इसमें 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 7100mAh की है। आइए जानते हैं अब कितना सस्ता हो गया है ओप्पो का यह टैब।
कंपनी ने Oppo Pad Air को 6000 रुपये तक सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इस टैब को जुलाई 2022 में लॉन्च किया था। इस टैब में दो वेरिएंट्स आते हैं। इस वेरिएंट में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। इस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये थी। वहीं, इसका एक 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल भी शामिल है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये थी।
हालांकि, अब कंपनी ने Oppo Pad Air के 64GB स्टोरेज मॉडल को 4000 रुपये सस्ता कर दिया है। इसे आप 16,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, 128GB स्टोरेज मॉडल 6000 रुपये सस्ता हो गया है। इसकी कीमत 19,999 रुपये से घटकर 13,999 रुपये रह गई है। नई कीमत कंपनी की साइट पर लाइव कर दी गई है।
-10.36 इंच का 2K डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर
-4GB RAM
-64GB और 128GB स्टोरेज
-8MP का सिंगल रियर कैमरा
-5MP का फ्रंट कैमरा
-7100mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो पैड एयर में 10.36 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आुपको 4GB RAM व 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
इस टैब में 8MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 7100mAh की है, जिसके साथ आपको 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Oppo Pad Air में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें ग्रे और पर्पल शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language