Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 20, 2023, 08:18 AM (IST)
OnePlus Pad Go Sale in India: वनप्लस पैड गो की सेल आज 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यह कंपनी का बजट टैब है, जिसे इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11.35 इंच का LTPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। टैबलेट में 8000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। EIS सपोर्ट के साथ टैब में 8MP कैमरा भी मौजूद है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल। और पढें: OnePlus 15R और Pad Go 2 टैबलेट से इस दिन उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स
आज 20 अक्टूबर से OnePlus Pad Go की सेल भारत में शुरू हो रही है। यह सेल दोपहर 12 बजे से OnePlus India, Amazon India व Flipkart पर उपलब्ध होगी। कीमत की बात करें, तो टैब के WiFi 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसका एक LTE 8GB + 256GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। सेल ऑफर्स की बात करें, तो ICICI, SBI और One Card card के जरिए टैब खरीदने पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स
-11.35 इंच का LTPS LCD डिस्प्ले और पढें: Best Tablets under 17000: 11 इंच स्क्रीन वाले धाकड़ टैब, 17 हजार से कम में खरीदें
-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर
-8MP का बैक और 8MP का ही सेल्फी कैमरा
-8000mAh बैटरी
-33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
वनप्लस पैड गो में 11.35 इंच का LTPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2408 × 1720 पिक्सल है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X RAM और 128GB व 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। टैब Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का बैक और 8MP का ही सेल्फी कैमरा मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सेट के साथ Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। टैब की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए टैब में USB Type-C पोर्ट मौजूद है। टैब का डायमेंशन 255.12 × 188.04 × 6.89mm और भार 532 ग्राम है।