18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE 5 आने से पहले गिर गई OnePlus Nord CE 4 की कीमत, सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस

OnePlus Nord CE 5 के लॉन्च से पहले OnePlus Nord CE 4 सस्ता हो गया है। इस डिवाइस को Amazon से कम दाम में घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाली डील।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 25, 2025, 10:30 AM IST

OnePlus Nord CE4 (2)

OnePlus Nord 5 सीरीज कंपनी का फ्रेश लाइनअप है, जिसे जुलाई में लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज के तहत OnePlus Nord 5 के साथ OnePlus Nord CE 5 को भी बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, इस डिवाइस के आने से पहले ही OnePlus Nord CE 4 सस्ता हो गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से कम दाम में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस डिवाइस को खरीदने के लिए इच्छुक हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। यहां आपको फोन की कीमत, उस पर मिलने वाले ऑफर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलेगी।

OnePlus Nord CE 4 Price

OnePlus Nord CE 4 अमेजन इंडिया पर अवेलेबल है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,997 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 23,998 रुपये में मिल रहा है। इस पर ICICI बैंक की ओर से 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे डिवाइस को 19,997 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है। यदि आप एक साथ पूरी पेमेंट नहीं कर सकते हैं, तो आप इसे 1,163 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं।

कैसे हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 में 2412 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला OLED डिस्प्ले है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटो खींचने के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी Sony LYT-600 लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, जबकि हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

बैटरी

कंपनी ने OnePlus Nord CE 4 में 5500mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language