03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord 3 5G खरीदने पर बिल्कुल फ्री मिलेगा OnePlus Nord Buds 2R, जानें ऑफर

OnePlus Nord 3 5G खरीद के साथ कंपनी OnePlus Nord Buds 2R बिल्कुल फ्री दे रही है। यह ऑफर OnePlus और Amazon साइट दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Published By: Manisha

Published: Sep 14, 2023, 08:53 PM IST

Oneplus free

Story Highlights

  • OnePlus Nord 3 5G जुलाई में हुआ था लॉन्च
  • फोन के साथ फ्री मिल रहा OnePlus Nord Buds 2R
  • फोन में मिलता है 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस फोन को अभी खरीदने पर यूजर्स को फायदा हो सकता है। दरअसल, कंपनी स्मार्टफोन के साथ OnePlus Nord Buds 2R बिल्कुल फ्री दे रही है, जिसकी कीमत 2,199 रुपये है। खास बात यह है कि यह ऑफर Amazon और OnePlus दोनों जगह उपलब्ध है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस का यह फोन 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बड्स की बात करें, तो इसमें 12.4mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं, वहीं इसकी बैटरी 38 घंटे तक की है।

OnePlus Nord 3 5G Offers

कीमत की बात करें, तो OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन 33,999 रुपये में आता है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये का है। ऑफर्स की बात करें, तो OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को Amazon या फिर OnePlus साइट्स के जरिए खरीदने पर आपको OnePlus Nord Buds 2R बड्स बिल्कुल फ्री मिल रहा है। इस बड्स की कीमत 2,199 रुपये है। इसके अलावा, Axis, Citi और OneCard क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा।

OnePlus Nord 3 5G specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड 3 फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1450 nits की है। इसके अलाव, यह फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13-बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम करता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS का सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड Sony IMX355 कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसमें आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language