20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Ensemble: वनप्लस लाया कमाल का ऑफर, 4500 रुपये महीने में खरीदें तीन प्रीमियम डिवाइसेज

OnePlus ने कमाल का ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स एक साथ वनप्लस के तीन डिवाइसेज खरीद सकते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को स्मार्टफोन, टैबलेट और ईयरबड्स ऑफर किए जा रहे हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 09, 2023, 07:23 PM IST | Updated: Aug 09, 2023, 08:12 PM IST

OnePlus-Ensemble

OnePlus अपने कई प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए नया बंडल ऑफर लेकर आया है। यूजर्स वनप्लस के स्मार्टफोन, टैबलेट और ईयरबड्स को इस बंडल ऑफर के तहत खरीद सकेंगे। इन तीनों प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए यूजर को हर महीने 4,500 रुपये की EMI देनी होगी। वनप्लस का यह ऑफर OnePlus Ensemble के नाम से आया है, जिसमें OnePlus 11 5G, OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2 को खरीदा जा सकता है। कंपनी इस नए ऑफर के साथ यूजर्स को वनप्लस के इकोसिस्टम के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। आइए, इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है OnePlus Ensemble?

वनप्लस के बंडल की कीमत 1,07,997 रुपये है, जिसके लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और वन कार्ड पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर की जा रही है। यह ऑफर ICICI, Axis, Citi, SBI, HDFC और OneCard के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर भी मिलेगा।

इस बंडल ऑफर का लाभ वनप्लस के देश में मौजूद 6 एक्पीरियंस स्टोर पर मिलेगा। इन स्टोर्स में OnePlus Boulevard बेंगलुरू, OnePlus Nizam Palace हैदराबाद, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर फोनिक्स मॉल, चैन्नई, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर, हाई स्ट्रीट फोनिक्स, मुंबई, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर, पार्क स्ट्रीट कोलकाता और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर, फोनिक्स पलासियो लखनऊ शामिल हैं। यानी यूजर्स केवल इन रिटेल स्टोर पर ही इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

मिलेंगे ये डिवाइसेज

इस ऑफर में आने वाले डिवाइसेज की बात करें तो OnePlus 11 5G का इटर्नल ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेगा, जो 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा OnePlus Pad का हालो ग्रीन कलर वेरिएंट मिलेगा, जिसके साथ 8GB/12GB RAM + 128GB/256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस बंडल में OnePlus Buds Pro 2 का आर्बर ग्रीन कलर वेरिएंट भी मिलेगा।

OnePlus 11 5G के 16GB RAM वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। वहीं, OnePlus Pad की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, जिसके साथ OnePlus Buds 2 Pro मिलेगा, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस बंडल ऑफर में आने वाले सभी प्रोडक्ट्स में हरे रंग का शेड दिया गया है। OnePlus Connect के जरिए यूजर इन तीनों डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट कर सकेंगे। वनप्लस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X से इस ऑफर की डिटेल शेयर की है।

TRENDING NOW

वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन OnePlus Open की कीमत लीक हुई है। भारत में इस फोन को 1.2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 29 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में फिलहाल कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language