Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 06, 2024, 11:01 AM (IST)
OnePlus 12R स्मार्टफोन ने OnePlus 12 के साथ जनवरी, 2024 में भारतीय बाजार में एंट्री ली थी। ये दोनों स्मार्टफोन्स दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आते हैं। आज यानी 6 फरवरी, 2024 को OnePlus 12R की पहली सेल शुरू होने वाली है। पहली सेल में स्मार्टफोन को कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन खरीदने पर पहली सेल में कंपनी ग्राहकों को फ्री बड्स भी मिल रहे हैं। साथ ही, चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और सेल डिटेल नीचे दी गई है। आइये, जानते हैं। और पढें: OnePlus 13 सिर्फ 55,824 रुपये में खरीदें, OnePlus 15 लॉन्च से पहले दाम में भारी गिरावट
OnePlus 12R स्मार्टफोन की सेल आज यानी 6 फरवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। पहली सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर फ्री में OnePlus Buds Z2 मिल रहे हैं। साथ ही, ICICI और OneCard पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। और पढें: 6800mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 3 चिप और 50MP कैमरे वाले Oneplus Nord 5 की गिरी कीमत, यहां मिल रही तगड़ी छूट
स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Cool Blue और Iron Gray में आता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। यह 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, 16GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 2780 x 1264 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 1000Hz तक है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। यह Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर रन करता है।
फोन में 16GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वनप्लस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मेक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में eSIM सपोर्ट और Bluetooth 5.3 जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।