Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 21, 2023, 11:24 AM (IST)
Image: Shweta Ganjoo/IDPL
OnePlus 11R 5G के आज यानी 21 फरवरी से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर जाकर प्री-बुक कर पाएंगे। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कई ऑफर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य बाजारों में इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था। कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। भारत में लॉन्च होने के दो हफ्तों के बाद ही इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो रहे हैं। प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे ऑफर, फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Amazon Kickstart Deals: Redmi-Oppo फोन को कम दाम में खरीदने का मौका, मिल रहे धमाकेदार ऑफर
OnePlus 11R आज दोपहर 12 बजे से Amazon, OnePlus.in और OnePlus Store आदि पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 16GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। और पढें: 50MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus 11R 5G हुआ 12000 रुपये सस्ता, Amazon पर कमाल ऑफर
Citi बैंक के ग्राहकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, ICICI बैंक के ग्राहक भी फोन पर 1000 रुपये की छूट पा सकेंगे। इतना ही नहीं, OnePlus Buds Z2 भी फ्री में मिल रहे हैं। यह ऑफर केवल कुछ ही ग्राहकों के लिए होगा।
फीचर्स की बात करें तो OnePlus 11R में 6.74 इंच का Fluid AMOLED का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले के सेंटर मे पंच होल कटआउट मिलता है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 730 GPU के साथ आता है। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
फोन में 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन Sonic Black और Galactic Silve में आता है।