Published By: Mona Dixit | Published: Feb 28, 2023, 10:19 AM (IST)
OnePlus 11R 5G
OnePlus 11R की आज भारत में पहली सेल शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को 7 फरवरी, 2023 को हुए कंपनी के इवेंट में पेश किया गया था। देश में हैंडसेट पिछले एक हफ्ते से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध था। आज से इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 16GB तक RAM मिलती है। स्मार्टफोन की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और सेल ऑफर जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Amazon Kickstart Deals: Redmi-Oppo फोन को कम दाम में खरीदने का मौका, मिल रहे धमाकेदार ऑफर
OnePlus 11R 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Galactic Silver और Sonic Black में लॉन्च किया है। और पढें: 50MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus 11R 5G हुआ 12000 रुपये सस्ता, Amazon पर कमाल ऑफर
यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, OnePlus.in और OnePlus Store App पर आज यानी 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। ICICI और Citi बैंक के कार्ड पर 1000-1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
साथ ही ग्राहकों को 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। Red Club यूजर्स को और भी कई फायदे दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, OnePlus.in OnePlus Store से खरीदने वाले पहले 1000 ग्राहकों को OnePlus Gaming Trigger मिलेगा।
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Super Fluid डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलेता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS custom skin पर रन करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।