Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2025, 09:10 AM (IST)
Motorola Edge 60 Fusion कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसे पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा गया था। आज यानी 9 अप्रैल को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट और किफायती ईएमआई मिलेगी। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो यह स्मार्टफोन 1.5के रेजलूशन वाले डिस्प्ले और Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग से लैस 5500mAh की बैटरी दी गई है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Motorola Edge 60 Fusion फोन दो स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। इस डिवाइस के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इस हैंडसेट का टॉप मॉडल यानी 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है। Axis और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,127 रुपये की स्टैंडर्ड ईएमआई दी जा रही है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन में 6.7 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1.5के, रिफ्रिश रेट 120Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 96 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है। पावर के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिप मिलती है।
यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसे 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसको IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है। साथ ही, काम आसान बनाने के लिए AI फीचर्स भी मिलते हैं।
बढ़िया फोटो क्लिक करने और 4के वीडियो शूट करने के लिए हैंडसेट में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। सेल्फी खींचने के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5500mAh की है। इसको 68W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी केवल 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाले OS से लैस है।