Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 28, 2024, 04:16 PM (IST)
Motorola Edge 50 Ultra 5G फोन सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस फोन को जून महीने में भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब इसकी कीमत कम कर दी गई है। नई कीमत जानने से पहले फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो 50MP कैमरे और एक 64MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यहां जानें कीमत और सभी डिटेल्स। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
कंपनी ने इस प्रीमियम Motorola Edge 50 Ultra 5G फोन को 59,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इसकी कीमत 5000 रुपये कम कर दी है। इसे आप 54,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह फोन सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन में तीन कलर ऑप्शन Forest Grey, Peach Fuzz और Nordic Wood मिलते हैं। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
फीचर्स की बात करें, तो Motorola Edge 50 Ultra फोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1220×2712 पिक्सल है। फोन में आपको 2500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। वहीं, प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। फोन Android 14 पर काम करता है। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का पोट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।