Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 15, 2025, 09:51 AM (IST)
Lava Prowatch Xtreme स्मार्टवॉच हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई है। इस स्मार्टवॉच की सेल Amazon पर कल 16 जून से शुरू होने वाली है। आमतौर पर टेक जाइंट्स फर्स्ट सेल पर अपने प्रोडक्ट्स के साथ तगड़ा डिस्काउंट ऑफर पेश करती है। हालांकि, देसी ब्रांड LAVA ने इस स्मार्टवॉच की पहली सेल में महालूट ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर के तहत Lava Prowatch Xtreme स्मार्टवॉच को आप महज 16 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में BT कॉलिंग, GPS व हेल्थ फीचर्स जैसे कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Lava Blaze Duo 3 दो स्क्रीन के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 17,000 रुपये से कम
कंपनी Lava Prowatch Xtreme स्मार्टवॉच की सेल भारत में कल 16 जून Amazon के जरिए शुरू कर रही है। ऑफर से पहले कीमत की बात करें, तो की Prowatch Xtreme को कंपनी ने तीन मॉडल में पेश किया है, जिसके Silicone वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये, Nylon मॉडल की कीमत 4,699 रुपये और Metal मॉडल की कीमत 4,999 रुपये है। और पढें: Lava Blaze Duo 3 फोन 2 डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म
ऑफर की बात करें, तो कल 16 जून को Amazon के जरिए इस स्मार्टवॉच को खरीदने वाले पहले 50 ग्राहकों को यह वॉच महज 16 रुपये में मिलेगी। इसके लिए उन्हें XTREME16 कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा, अन्य यूजर्स को वॉच पर 1000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिलेगा। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
-1.43 इंच की स्क्रीन
-ATD3085C चिप
-BT कॉलिंग
-GPS सपोर्ट
-IP68 रेटिंग
-110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड
इस वॉच में 1.43 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसमें मैक्स 500 Nits की ब्राइटनेस है। साथ ही वॉच ATD3085C चिप से लैस है। इसमें BT कॉलिंग के साथ GPS सपोर्ट मौजूद है। पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। इसके अलावा, वॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड व हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। वॉच में Google Fit और Health Connect इंटीग्रेशन दिया गया है। वॉच की बैटरी 300mAh की है। सिंगल चार्ज पर 10 दिन चलती है।