comscore

Lava Play Ultra 5G की सेल भारत में आज से शुरू, 13,999 में खरीदने का मौका

Lava Play Ultra 5G फोन की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इस फोन में आपको 64MP कैमरा व 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2025, 11:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Play Ultra 5G फोन की सेल भारत में आज से शुरू हो रही है। यह कंपनी का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है, जो कि जबरदस्त गेमिंग परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यहां जानें फोन की कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Lava Play Ultra 5G फोन 64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Lava Play Ultra 5G Sale and Price in India

कंपनी ने Lava Play Ultra 5G फोन को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। यह दाम फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज का है। साथ ही इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये है। जैसे कि हमने बताया इस फोन की सेल भारत में आज 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। सेल ऑफर की बात करें, तो फोन के दोनों वेरिएंट्स को आप 1000 रुपये के बैंक कार्ड डिस्काउंट के बाद क्रमश: 13,999 रुपये व 15,499 रुपये में खरीद सकेंगे। news और पढें: Lava Play Ultra 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Amazon पर होगी सेल

Lava Play Ultra 5G Specifications, Features

फीचर्स की बात करें, तो Lava Play Ultra 5G फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 Nits तक की है। इसके अलावा, यह फोन 4nm MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 5MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।