
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 26, 2023, 08:30 PM (IST)
Lava O1 स्मार्टफोन की सेल आज रात 12 बजे यानी 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यह कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 7 हजार रुपये से भी कम की है। फीचर्स की बात करें, तो लावा का यह फोन 6.5 इंच IPS HD+ डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा फोन UNISOC T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। लावा का यह फोन Android 13 पर काम करता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स।
कंपनी ने Lava O1 फोन को 7,499 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन को आप महज 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस फोन की सेल आज रात 12 बजे यानी 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस फोन को आप Amazon India के जरिए खरीद सकते हैं। फोन में तीन Luxe Red, Prism Blue और Lively Lavender कलर ऑप्शन शामिल हैं।
Time to say Goodbye to Boring!
Lava O1 sale starts tonight at 12 AM only on Amazon: https://t.co/cIjF4IusJV✅UNISOC T606 Processor (AnTuTu 200K+)
✅4GB RAM & 64GB ROM
✅18W Type-C Fast Charger
✅Latest Stock Android 13 #NoOneLikeO1 #O1 #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/ub8lXy3Y0o— Lava Mobiles (@LavaMobile) October 26, 2023
-6.5 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले
-UniSoC T606 प्रोसेसर
-4GB RAM और 64GB स्टोरेज
-Android 13
-13MP का सिंगल रियर कैमरा
-5MP का सेल्फी कैमरा
-5000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लावा की 6.5 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन UniSoC T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। फोन Android 13 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए लावा के फोन में 13MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में LED फ्लैश को जगह दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलचा है।