comscore

Karva Chauth 2025: इस करवा चौथ वाइफ को गिफ्ट करें स्टाइलिश स्मार्टवॉच, चेहरे पर लाएंगी मुस्कान

Karva Chauth Gift ideas: इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को स्मार्टवॉच गिफ्ट कर उनके स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं। यहां लेटेस्ट फीचर्स वाली वॉच बताई गई हैं, जो न केवल समय बताएंगी बल्कि हेल्थ का भी ध्यान रखेंगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 09, 2025, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Karva Chauth Gift ideas: करवा चौथ का त्यौहार नजदीक है। इस खास पर्व को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो आप स्मार्टवॉच गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। हम आपको इस गाइड में चुनिंदा स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बड़ी बैटरी, एचडी स्क्रीन, स्पोर्ट्स मोड और हार्ट-रेट जैसे अहम हेल्थ फीचर मिलते हैं। ये वॉच समय बताने के साथ आपकी वाइफ की सेहत का ध्यान भी रखेंगी। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट… news और पढें: Amazon Great Freedom Festival 2025 sale: स्मार्टवॉच के लुढ़के दाम, मात्र Rs 999 में खरीदने का मौका

Titan Crest

Titan Crest स्मार्टवॉच 1.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलता है। इसमें क्राउन फंक्शन बटन दिया गया है। इसमें कॉलिंग फीचर भी है। इसके साथ वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटर जैसे फंक्शन दिए गए हैं। इसकी बैटरी अवरेज लाइफ 5 दिन है।

Noise ColorFit Pro 6

नॉइस की इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,499 रुपये है। इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है। इसमें AI वॉच फेस और AI Companion मिलता है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टवॉच में EN2 चिप और Nebula UI 2.0 दिया गया है। फिटनेस के लिए 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। हेल्थ के लिए स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसका बैटरी बैकअप 7 दिन का है।

Amazfit Active 2

Amazfit Active 2 में 1.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी ग्लास लगाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.2 मिलता है। कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। इसमें 5 सैटेलाइट पोजीशन सिस्टम भी हैं, जिनमें GPS, GLONASS, GALILEO और QZSS शामिल हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 160 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट-रेट मॉनिटर और कॉल-ऐप नोटिफिकेशन जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिन चलती है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।