comscore

iQOO Z7 5G की भारत में सेल आज, जानें कीमत और मिलने वाले ऑफर्स

IQOO Z7 5G की पहली सेल आज यानी 21 मार्च को दिन के 1 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। इस फोन की पहले सेल में ब्रांड की तरफ से कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 21, 2023, 09:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z7 5G की पहली सेल आज भारत में आयोजित की जाएगी।
  • पहली सेल में 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
  • यह फोन 4,500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z7 5G की कीमत पिछले सप्ताह भारत में अनाउंस की गई थी। Vivo के सब-ब्रांड के इस स्मार्टफोन का भारतीय वेरिएंट चीन में कल यानी 20 मार्च को लॉन्च हुए वेरिएंट से अलग है। चीनी वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर मिलता है, जबकि इसका भारतीय वेरिएंट MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ आता है। news और पढें: 64MP कैमरा, 4600mAh बैटरी और 8GB RAM वाले iQOO Z7 Pro 5G पर Discount, Amazon दे रहा Offer

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इसकी पहली सेल आज यानी 21 मार्च को दिन के 1 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। ब्रांड इस फोन की पहली सेल के साथ की शानदार ऑफर्स दे रहा है। news और पढें: 64MP कैमरे और कर्व्ड डिस्प्ले वाले iQOO Z7 Pro 5G पर गजब ऑफर, मिल रहा शानदार डिस्काउंट

कीमत और ऑफर्स

iQOO Z7 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स- पेसिफिक नाइट और नॉर्वे ब्लू में खरीद सकते हैं। HDFC और SBI कार्ड से फोन खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इस तरह से यह फोन 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है।

फीचर्स

iQOO Z7 5G के इंडियन वेरिएंट में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 920 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। iQOO के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और USB Type C 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

आईकू का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसके बैक में 64MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में इसके अलावा 2MP का प्रोट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।