
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 09:08 PM (IST)
iPhone 17 Series की सेल भारत में इसी हफ्ते शुरू होने वाली है। Apple फैन्स बेसब्री से नई सीरीज की सेल का इंतजार कर रहे हैं। इस साल कंपनी ने सीरीज के तहत 4 आईफोन मॉडल्स पेश किए हैं, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone Air शामिल है। आईफोन एयर की बात करें, तो यह अब-तक का सबसे पतला आईफोन है। इन चारों ही आईफोन मॉडल्स की सेल भारत में 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। अगर आप नई सीरीज को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां जानें Apple के टॉप सेलिंग पार्टनर्स पर आपको क्या कुछ डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे। और पढें: iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से होगी शुरू, यहां जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Ingram Micro की बात करें, तो यहां से iPhone 17 को खरीदने पर 6000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वहीं, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max मॉडल्स पर 4000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा, इस सीरीज के सभी मॉडल्स पर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिलेगी, जिसके साथ 7000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भ मिलेगा। और पढें: iPhone 17 Air के फैन हुए ChatGPT वाले Sam Altman, तारीफ में कही ये बात....
क्रोमा की बात करें, तो यहां से iPhone 17 को खरीदने पर भी 6000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है। और पढें: iPhone 16 सीधे 10000 रुपये हुआ सस्ता, iPhone 17 सीरीज लॉन्च का असर
विजय सेल्स से iPhone 17 खरीदने पर भी 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, प्रो के 2TB वेरिएंट पर 4000 रुपये का ऑफ मिलेगा। iPhone Air को SBI कार्ड के जरिए खरीदने पर भी 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
iPhone 17 के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है।
iPhone 17 की सेल 19 सितंबर से भारत में शुरू हो रही है।
आईफोन 17 में 4 मॉडल्स पेश किए गए हैं, जिसमें Phone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone Air शामिल हैं।