Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 03, 2025, 12:59 PM (IST)
                                                                 
                                iPhone 16 Plus पर इस वक्त तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर Apple कंपनी या फिर Amazon-Flipkart नहीं बल्कि JioMart दे रहा है। जी हां, Apple की नई फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद आईफोन 16 सीरीज के फोन को आप कम से कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप iPhone 16 नहीं बल्कि बड़ी स्क्रीन वाला iPhone 16 Plus खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जियोमार्ट आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। जियोमार्ट पर आईफोन 16 प्लस पर 13000 रुपये से भी ज्यादा का सीधे डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।  और पढें: Diwali के बाद भी Apple iPhone 16 Plus पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, लेकिन सिर्फ इस वेबसाइट पर
कंपनी ने iPhone 16 Plus को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद पुरानी सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत 10,000 रुपये घटा दी गई थी। ऐसे में आप इस फोन को 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं। Apple कंपनी जहां अभी भी आईफोन 17 प्लस को 79,900 रुपये में बेच रही है। वहीं, आप थर्ड पार्ट साइट के जरिए इसे ज्यादा सस्ते में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें, तो JioMart पर iPhone 16 Plus का 128GB स्टोरेज मॉडल 65,990 रुपये में बेचा जा रहा है।  और पढें: iPhone 16 फिर हुआ सस्ता, Flipkart सेल में अब 13000 रुपये गिरी कीमत
-6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
-Apple A18 चिप
-8GB RAM
-128GB स्टोरेज
-48MP का प्राइमरी Fusion कैमरा
-12MP का फ्रंट कैमरा
फीचर्स की बात करें, तो आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2796 x 1290 पिक्सल है। यह फोन Apple A18 चिप से लैस है। इसमें आपको 8GB RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB की है।
फोटोग्राफी के लिए आईफोन 16 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी Fusion कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। अगर आप आईफोन 16 प्लस खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।