
iPhone 17 सीरीज को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत iPhone 17 से लेकर iPhone 17 Pro Max तक को उतारा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अब अपने दो पॉपुलर डिवाइस iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत भारी कटौती की है, जिससे इन आईफोन को कम दाम में खरीदा जा सकता है। हैंडेसेट्स के नए प्राइस भी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गए हैं। आइए जानते हैं 16 व 16 प्लस की नई कीमतें…
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत में पूरे 10,000 रुपये कट किए हैं, जिससे अब 16 को 69,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस दाम में 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, आईफोन 16 प्लस को 128GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। इनकी कीमत 79,900 रुपये व 89,900 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि आईफोन 16 को पिछले साल 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
आईफोन 16 में 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है, जबकि आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन दी गई है। इन दोनों की मैक्स ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इन पर Ceramic Shield प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। ये दोनों आईफोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
स्मूथ वर्किंग के लिए 16 और 16 प्लस में A18 चिप के साथ-साथ 5-कोर जीपीयू और 16-कोर Neural इंजन दिया गया है। इनको IP68 की रेटिंग मिली है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।
इन दोनों आईफोन में एक्शन बटन दिया गया है। इससे कैमरा कंट्रोल करने से लेकर साइलेंट मोड तक एक्टिवेट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language