Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 06, 2025, 08:55 AM (IST)
Google की लेटेस्ट स्मार्टवॉच Google Pixel Watch 4 की सेल आज यानी 6 नवंबर से भारत में लाइव हो गई है। इस स्मार्टवॉच को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। प्रमुख फीचर्स पर नजर डालें, तो यह स्मार्टवॉच 5 ATM और IP68 रेटिंग के साथ आती है। इसमें 3डी कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 72 घंटे तक चलने वाली दमदार बैटरी और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर मिलते हैं। और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 35,100 रुपए वाला Google AI Pro प्लान मिलेगा बिल्कुल फ्री, पूरे 18 महीनों तक
Google Pixel Watch 4 दो वेरिएंट में अवेलेबल है। इस वॉच के 41mm वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये है। इसका 45mm मॉडल 43,900 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट गूगल इंडिया (Google India) से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी जल्द शुरू होगी। और पढें: 4970mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Google फोन पर 7000 का भारी Discount, लपकें Croma Deal
गूगल पिक्सल वॉच 4 में 3डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स और कलर गेमट डीसीआई-पी3 है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज तक है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए 3D Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है। बेहतर परफॉर्म करने के लिए वॉच में क्वालकॉम की Snapdragon W5 Gen 2 चिप दी गई है।
यह स्मार्टवॉच Wear OS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इस वॉच में 32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम दी गई है। इसमें Compass, Altimeter, Red, Temperature और Infrared जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं। इनके साथ SpO2, हार्ट-रेट और cEDA (Electrical sensor to measure skin conductance) ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है।
वॉच को कंट्रोल करने के लिए साइड बटन और हैप्टिक क्राउन दिया गया है। इसको 5 ATM और IP68 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.6, वाई-फाई 6, जीपीएस, GLONAS और एनएफसी का सपोर्ट मिलता है।
कंपनी का कहना है कि पिक्सल वॉच 4 के 41mm मॉडल में 325mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 30 घंटे और बैटरी सेवर मोड में 48 घंटे चलती है। वहीं, इसका 45mm वाला वेरिएंट 455mAh बैटरी से लैस है। इसका बैटरी बैकअप नॉर्मल यूज में 40 घंटे और बैटरी सेवर मोड में 72 घंटे का है।