comscore

Google Pixel 9a लॉन्च के बाद Google Pixel 8a हुआ सस्ता, अब इतने में मिल रहा फोन

Google Pixel 9a लॉन्च के बाद Google Pixel 8a फोन की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। अब इस फोन को Flipkart के जरिए आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2025, 01:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 9a स्मार्टफोन भारत में फाइनली लॉन्च हो गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel 8a स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। हालांकि, नए पिक्सल फोन आने के बाद मौजूदा गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन की कीमत कम हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो नया गूगल पिक्सल 9ए फोन 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, फोन Tensor G4 चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,100mAh की है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Google Pixel 8a Price Drop

कंपनी ने Google Pixel 9a फोन को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, अब पुराने Google Pixel 8A फोन की कीमत कम हो गई है। लॉन्च के वक्त कंपनी ने गूगल पिक्सल 8ए फोन को 52,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, अब इसे आप 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 59,999 रुपये थी, जिसे आफ 44,999 रुपये में खरीद सकेंगे। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Google Pixel 8a specifications

फीचर्स की बात करें, तो गूगल पिक्सल 8ए फोन में 6.1 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट मौजूद है। इसके अलावा, फोन Google Tensor G3 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 4404mAh की है, जिसके साथ आपको 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को पानी से बचाने के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलती है।