Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 01, 2026, 11:29 AM (IST)
Google Pixel 10 नए साल में सस्ता हो गया है। इस डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट के साथ-साथ किफायती EMI और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। यहां आपको पिक्सल 10 की कीमत, इस पर मिलने वाले ऑफर और इसके फीचर्स की डिटेल में जानकारी मिलेगी। और पढें: iQOO 15 के दाम में आई 4000 तक की गिरावट, सस्ते में मिलेगी 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा
गूगल पिक्सल 10 इस समय फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है। HDFC बैंक की ओर से 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, 3,601 रुपये की EMI भी मिल रही है। इस पर 62,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। और पढें: Vivo X Fold5 5G पर 12000 का सीधा Discount, हाथ से न फिसलने दें धमाकेदार डील
गूगल पिक्सल 10 एंड्रॉइड 16 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है। इस मोबाइल फोन में Tensor G5 चिप और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलती है। इसकी स्टोरेज 256GB है।
फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 10 में 48MP का मेन, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जबकि हैंडसेट के फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है। इसके कैमरे से 4के वीडियो शूट की जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में 29 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग वाली 4970mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट है।
बढ़िया कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, NavIC, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इस फोन की डायमेंशन 152.8x72xx 8.6mm और वजन 204 ग्राम है।