02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Flipkart Sale: 30,000 रुपये सस्ते में आते हैं ये बेस्ट 3 फोन, जानें खूबियां

Flipkart Big Saving Days sale: फ्लिपकार्ट सेल की शुरुआत 4 मई से होने जा रही है और इस दौरान 30 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 02, 2023, 11:25 AM IST

Flipkart

Story Highlights

  • Poco x5 pro कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है।
  • Pixel 6a से दमदार पिक्चर क्लिक की जा सकती है।
  • इन हैंडसेट में दमदार कैमरा और कई आकर्षक फीचर्स मिलेंगे।

Flipkart पर 4 मई से Big Savings Days sale की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, मोबाइल असेसरीज और लैपटॉप आदि पर अच्छा डिस्काउंट, कैशबैक और बैंक ऑफर्स आदि मिलने जा रहे हैं। इस सेल के दौरान वॉशिंग मशीन से लेकर AC आदि तक ले सकते हैं। आज हम आपको 30 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट 3 मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं।

फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ये तीनों ही हैंडसेट में अलग-अलग खूबियां देखने को मिलती हैं। कोई कैमरे के मद्देनजर अच्छा है तो किसी में दमदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। आइए तीनों ही मोबाइल की खूबियां और कीमत के बारे में जानते हैं।

Realme GT Neo 3T के फीचर और कीमत

रियलमी का यह स्मार्टफोन एक परफोर्मेंस ओरिएंटेडे स्मार्टफोन है। इस मोबाइल में Snapdragon 870 चिपसेट देखने को मिलता है, जिससे पता चलता है कि इसमें बेहतर स्पीड मिलेगी। साथ ही इसमें 120Hz AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है, जो बेहतर गेमिंग परफोर्मेंस देने का काम करता है।

इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP + 8MP + 2MP के सेंसर होंगे। साथ ही 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैरी दी गई है। सेल से पहले यह फोन 21,999 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB देखने को मिलेगी।

Google Pixel 6a के फीचर्स और कीमत

गूगल का यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसमें कई दमदार फीचर्स व शानदार पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। गूगल ने इसमें इन हाउस चिपसेट Tensor G2 का इस्तेमाल किया है। कई लोगों को इसकी पिक्चर क्वालिटी काफी पसंद आती है। इसकी कीमत 25,999 रुपये हो सकती है। मौजूदा समय में इसकी कीमत 25999 रुपये है।

TRENDING NOW

Poco X5 Pro के फीचर्स और कीमत

पोको ने हाल ही में Snapdragon 778G चिपसेट के साथ Poco X5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिससे बेहतर पिक्चर क्लिक की जा सकेंगी। साथ ही यह फोन MIUI 14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसमें 108MP का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। सेल से पहले 8GB Ram वाले फोन की कीमत 24999 रुपये होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language