
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज यानी 22 मार्च से इलेक्ट्रॉनिक सेल शुरू हो गई है, जो कि 26 मार्च तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी डील भी मिल रही है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। हम आपको यहां सेल में उपलब्ध चुनिंदा 43 इंच के स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 20 हजार से कम कीमत पर खरीद सकेंगे।
थॉम्सन 9आर प्रो 43 इंच स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इसपर SBI बैंक की ओर से 1500 रुपये व 1250 रुपये की छूट दी जा रही है। ईएमआई चुनने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इतना ही नहीं टीवी पर 2000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो इस टीवी में गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में पावरफुल स्पीकर मिलते हैं।
वनप्लस का यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 23,999 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी पर SBI बैंक की तरफ से कुल 2,750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, टीवी पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इन ऑफर के लागू होने के बाद टीवी की कीमत 2,249 रुपये हो जाएगी और 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर अप्लाई कर दिया जाए, तो इसे 20 हजार से कम में खरीदा जा सकेगा।
वनप्लस ने इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच की स्क्रीन के साथ गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ दो स्पीकर मिलते हैं।
इस ब्रांड का 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 21,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इसकी कीमत में 56 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है। बैंक ऑफर की बात करें, तो SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कुल 2,750 रुपये को डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, EMI विकल्प चुनने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है।
इतना ही नहीं टीवी पर 7000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। अब फीचर्स पर आएं, तो स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
एमआई का यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आपको 1500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ 1250 रुपये का अतिरिक्त ऑफ मिलेगा। इसके साथ ही 2000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।
इन ऑफर्स के लागू होने के बाद टीवी की वैल्यू 22,429 रुपये हो जाएगी। अब अगर आप अपने पुराने टीवी को इससे एक्सचेंज करते हैं, तो आप एमआई एक्स को 20 हजार से कम खरीद सकेंगे। इसके अलावा, टीवी पर ईएमआई भी दी जा रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language