
Dell Alienware m15 R7 ब्रांड के एम-सीरीज पोर्टफोलियो की पावरफुल गेमिंग मशीनों में से एक है। यह हाई एंड CPU के साथ मजबूत थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम, पावरफुल ग्राफिक्स रेंडरिंग और टॉप परफॉर्मेंस देता है।
यह Laptop एररलेस डिस्प्ले, 12वीं जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स RTX 30-सीरीज जीपीयू और लॉन्ग लाइफ बैटरी पैक के साथ हाई परफॉर्मेंस वाला गेमिंग लैपटॉप है। यह डिवाइस बेहतरीन क्वालिटी वाले गेमिंग सेशन और हैवी फोटो/वीडियो एडिटिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही यह लोड-इंटेंसिव वर्कफ्लो को आसानी से हैंडल कर सकता है।
इस लैपटॉप में पतले बेजल के साथ “आइकोनिक लेजेंड 2.0” डिजाइन, 4-जोन वाला एलियनएफएक्स RGB कीबोर्ड, बड़ा ट्रैकपैड और HD वेबकैम है। इसमें हीट से निपटने के लिए कई एयर वेंट हैं। लैपटॉप में 165Hz रिफ्रेश रेट और 100% RGB के साथ 15.6 इंच का फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन डुअल स्पीकर और माइक्रोफोन मौजूद हैं।
Dell Alienware m15 R7 12वीं जनरेशन के Intel Core i7-12700H प्रोसेसर से लैस है। इसे 6GB NVIDIA GeForce RTX 3060 GPU, 16GB DDR5 RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। साथ ही यह 24MB कैश मेमोरी के साथ आता है। डिवाइस विंडोज 11 (64-बिट) पर चलता है और इसमें 86Wh की बैटरी दी गई है। यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के साथ प्री-लोडेड आता है।
यह लैपटॉप WiFi 6E और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है। I/O के लिए, इसमें तीन टाइप-ए पोर्ट, दो टाइप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 स्लॉट, एक डिस्प्ले पोर्ट 1.4, एक आरजे-45 इथरनेट पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन स्लॉट शामिल हैं।
Dell Alienware m15 R7 की कीमत 2,21,774 रुपये है। हालांकि यह फ्लिपकार्ट पर 1,68,490 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा खरीदार चुनिंदा लैपटॉप मॉडल के बदले में 21,900 रुपये की छूट और 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा HDFC, ICICI, कोटक और दूसरे खास बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जरिए तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी लागू है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language