Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 05, 2025, 08:43 AM (IST)
CMF Phone 2 Pro की आज यानी 5 मई को पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव होगी। इस दौरान फोन को डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ सस्ते में खरीदा जा सकेगा। टॉप स्पेक्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 15 के साथ आता है। इस हैंडसेट के बैक पैनल को चेंज किया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें MediaTek का प्रोसेसर भी है। और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal
CMF Phone 2 Pro के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इस हैंडसेट का 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर HDFC, ICICI, HDFC, SBI और Axis बैंक की ओर से 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही, सस्ती EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। और पढें: CMF Phone 2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च! BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट
सीएमएफ के नए स्मार्टफोन सीएमएफ फोन 2 प्रो का डिजाइन यूनीक है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 6.67 इंच है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिप, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
CMF Phone 2 Pro फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।