
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 22, 2024, 06:18 PM (IST)
Best Tablets under 20000: स्कूल व कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस गोइंग एडल्ट्स तक के बीच टैबलेट्स की काफी डिमांड रहती है। टैब को हम आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। वहीं, फोन से बेहतर टैब में बड़ा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलता है। अगर आप अपने लिए या फिर अपने किसी खास के लिए बजट के अंदर शानदार फीचर्स वाला नया टैब लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए 20 हजार तक का बजट परफेक्ट साबित होगा। 20 हजार से कम की कीमत में आपको बड़े डिस्प्ले के साथ शानदार बैटरी व परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस मिलता है। यहां देखें 20 हजार से कम के कुछ बेस्ट ऑप्शन। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
HONOR Pad X9 टैबलेट को Amazon से 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, इस टैब में 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 7GB (4GB+3GB RAM) मिलता है। टैब की स्टोरेज 128GB है। ऑडियो के लिए इस टैब में 6 स्पीकर्स दिए गए हैं। सिंगल चार्ज पर यह टैब 13 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
Realme Pad X के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 19,912 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 965 रुपये की शुरुआती ईएमआई में घर लाने का ऑप्शन उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का WUXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का बैक और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टैब Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। टैब की बैटरी 8340mAh की है।
Motorola Tab G70 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का बैक कैमरा दिया गया है। यह टैब MediaTek Helio G90T प्रोसेसर से लैस है। टैब की बैटरी 7700mAh की है।
Samsung Galaxy Tab A9+ के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 18,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का बैक और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टैब Qualcomm Snapdragon SM6375 प्रोसेसर से लैस है। टैब की बैटरी 7040mAh की है।