
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2025, 11:38 AM (IST)
Best Karwa Chauth Gift Idea: करवाचौथ का त्योहार कुछ ही दिन में आने वाला है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि इस करवाचौथ अपनी पत्नी को तोहफे में क्या दें, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी लाइफ का एक बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है। अगर आपकी पत्नी अभी-तक पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप इस करवाचौथ उन्हें अपग्रेडेड स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में 30 हजार से कम की कीमत में कई शानदार स्मार्टफोन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। आपकी सहूलियत के लिए हमने यहां 50MP फ्रंट कैमरे वाले कुछ स्मार्टफोन लिस्ट किए हैं, जिन्हें आप Amazon सेल में सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: Lava Bold N1 Lite फोन लॉन्च से पहले Amazon पर हुआ लिस्ट, कीमत और फीचर्स कंफर्म
Vivo V50e 5G की बात करें, तो फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 33,999 रुपये लिस्ट है। फीचर्स की बात करें, तो वीवो के फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का बैक और 50MP का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5600mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 256GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50e 5G को 914 रुपये में घर लाने का मौका, Flipkart का Offer
OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 31,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 34,999 रुपये लिस्ट है। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस के फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन के बैक में भी कंपनी ने 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6800mAh की बैटरी दी गई है, जिसके 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Realme 15X 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 19,999 रुपये लिस्ट है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में भी सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP69 रेटिंग दी गई है।