comscore

MacBook Air M4 की कीमत में भारी गिरावर, Flipkart-Amazon नहीं सिर्फ यहां मिल रही ये डील

क्या आप भी नया MacBook खरीदने की सोच रहे हैं? तो यह खबर आपके लिए है, Apple के MacBook Air M4 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है। विजय सेल्स पर इसकी कीमत काफी कम हो गई है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 04, 2025, 11:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के नए MacBook Air M4 पर बड़ी छूट देखने को मिली है। विजय सेल्स पर इस प्रीमियम लैपटॉप की कीमत में कुल ₹17,500 तक की गिरावट की गई है, जो एप्पल लवर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। एप्पल आमतौर पर अपने प्रोडक्ट्स पर जल्दी डिस्काउंट नहीं देता, ऐसे में यह ऑफर बेहद खास बन जाता है। कंपनी का यह नया मॉडल इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था, जिसमें M4 चिप दी गई है जो परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों में बेहतर है। इस ऑफर के चलते MacBook Air M4 अब अपने सेगमेंट में सबसे शानदार डील साबित हो रही है। news और पढें: Diwali से पहले Apple MacBook Air M4 की कीमत में भारी गिरावट, FlipKart-Amazon नहीं सिर्फ यहां मिलेगी ये डील

MacBook Air M4 news और पढें: Apple इवेंट से पहले यहां गिरी MacBook Air M4 की कीमत, सीमित समय के लिए मिल रही छप्परफाड़ छूट

यह ऑफर कैसे काम करता है?

लॉन्च के समय MacBook Air M4 (16GB RAM और 256GB SSD) की कीमत ₹99,900 थी लेकिन अब विजय सेल्स पर यह लैपटॉप Sky Blue कलर में केवल ₹92,400 में उपलब्ध है। यानी सीधे ₹7,500 का डिस्काउंट। इसके अलावा अगर आप ICICI Bank या SBI Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको अतिरिक्त ₹10,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस तरह MacBook Air M4 की इफेक्टिव कीमत करीब ₹82,400 रह जाती है। यानी कुल बचत लगभग ₹17,910 तक की। यह ऑफर सीमित समय और चुनिंदा कलर्स पर ही उपलब्ध है, इसलिए अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो जल्दी करना समझदारी होगी।

MacBook Air M4

क्या M4 वाकई खरीदने लायक है?

अब सवाल आता है कि क्या यह लैपटॉप खरीदना सही रहेगा? इसका जवाब है हां, अगर आप पुराने मॉडल से अपग्रेड कर रहे हैं तो यह डील आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है। M4 चिप पुराने M1 और M3 की तुलना में तेज और ज्यादा पावरफुल है। इसमें बेहतर हीट मैनेजमेंट, तेज ऐप लोडिंग और मल्टीटास्किंग की सुविधा मिलती है। साथ ही अब यह दो एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट करता है, जो प्रोफेशनल यूजर्स के लिए एक बड़ा फायदा है। 10-Core CPU वाला यह लैपटॉप वीडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग या डेटा प्रोसेसिंग जैसे कामों को भी आसानी से हैंडल करता है।

डिजाइन और फीचर्स में क्या खास है?

डिजाइन के मामले में एप्पल ने अपनी पहचान को बरकरार रखा है। यह लैपटॉप हल्का, पतला और बेहद प्रीमियम लुक वाला है। इसकी बैटरी लाइफ भी शानदार है, एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक चलती है। साथ ही नया 12-मेगापिक्सल कैमरा अब सेंटर स्टेज और डेस्क व्यू जैसे फीचर्स के साथ आता है, जो वीडियो कॉल्स और कंटेंट क्रिएशन के लिए बेस्ट है। कुल मिलाकर अगर आप M1 या Intel MacBook यूज कर रहे हैं, तो M4 में अपग्रेड करना एक बेहतरीन फैसला हो सकता है। वहीं अगर आपके पास पहले से M2 या M3 मॉडल है, तो बड़ा फर्क महसूस नहीं होगा। लेकिन ₹82,400 की कीमत पर MacBook Air M4 इस समय एक शानदार और वैल्यू फॉर मनी डील है, जो शायद लंबे समय तक दोबारा देखने को न मिले।