
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 09, 2025, 06:44 PM (IST)
Apple MacBook Air M4
Apple के लेटेस्ट MacBook Air M4 पर Vijay Sales ने बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है। अब इस लैपटॉप को 17,910 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। Vijay Sales पर MacBook Air M4 (16GB RAM + 256GB SSD) Sky Blue वेरिएंट की कीमत 91,990 रुपये है, जो लॉन्च कीमत 99,900 रुपये से कम है। इसके अलावा ICICI बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर तुरंत 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है। इस तरह इस लैपटॉप की एफेक्टिव कीमत केवल 81,990 रुपये हो जाती है। ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल चुनिंदा वेरिएंट और कलर्स पर लागू है और स्टॉक जल्दी खत्म हो सकता है।
MacBook Air M4 में Apple का नया M4 चिप इस्तेमाल किया गया है, जो M1 और M2 मॉडल से काफी तेज है। इसमें 10-Core CPU और बेहतर GPU है, जो मल्टीटास्किंग, क्रिएटिव काम और प्रोडक्टिविटी एप्स के लिए बेहतरीन है। इस लैपटॉप में दो एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट का भी फीचर है, जो प्रोफेशनल यूजर्स के लिए काफी यूजफुल है। इसके अलावा 12MP का फ्रंट कैमरा Center Stage और Desk View को सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो कॉल और कंटेंट क्रिएशन में आसानी होती है।
MacBook Air M4 का डिजाइन बहुत हल्का और पतला है, जिसे आसानी से कहीं भी ले जाना आसान है। M4 Chip की एनर्जी एफिशिएंसी की वजह से यह लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है, अगर आप पहले Intel या पुराने M1 MacBook इस्तेमाल करते थे, तो M4 का प्रदर्शन, स्क्रीन और सॉफ्टवेयर सपोर्ट आपको बहुत बेहतर लगेगा, लेकिन अगर आप M2 या M3 Air इस्तेमाल कर रहे हैं तो रोजमर्रा के कामों में ज्यादा फर्क महसूस नहीं होगा।
MacBook Air M4 अब सिर्फ 81,990 रुपये में उपलब्ध है। यह तेज, हल्का और लंबी बैटरी वाला लैपटॉप है। इसमें लेटेस्ट चिप और बेहतर डिस्प्ले भी है, अगर आप पुराने MacBook से बदलना चाहते हैं तो यह सही मौका है। डील जल्दी खत्म हो सकती है, इसलिए जल्दी खरीदना फायदेमंद रहेगा।