Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 31, 2023, 08:56 PM (IST)
According to Amazon, buyers can get up to Rs 10,000 off on iPhones. Apple iPhone 13, iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max will also be available on great deals.
Apple iPhone की बिक्री पिछले कुछ साल में काफी बढ़ी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आईफोन खरीदना आसान हो गया है। यहां यूजर्स को इस प्रीमियम स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ-साथ कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI जैसी डील मिल जाती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 4 अगस्त से 8 अगस्त के बीच Great Freedom Festival Sale की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल में अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की तरह ही iPhone की खरीद पर भी अच्छी डील मिलेगी। आइए, जानते हैं भारत में मिलने वाले 3 सबसे सस्ते iPhones के बारे में… और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut
एप्पल का यह प्रीमियम डिवाइस 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले में ऑल्वेज-ऑन प्रो मोशन फीचर मिलता है और इसमें डायनैमिक आइलैंड डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह Apple A16 Bionic चिप के साथ आता है। फोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। और पढें: iPhone में आ गया Adobe Photoshop ऐप, Android यूजर्स का इंतजार भी जल्द होगा खत्म
इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 12MP के दो कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 1,27,999 रुपये है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीद पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलवाा इसे 6,146 रुपये की शुरुआती EMI पर घर ला सकते हैं।
इस iPhone में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले ऑल्वेज-ऑन और प्रो-मोशन फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें डायनैमिक आईलैंड फीचर भी दिया गया है। यह फोन A16 Bionic प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें भी iPhone 14 Pro Max की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 12MP के दो कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 1,20,999 रुपये है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीद पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसे 5,810 रुपये की शुरुआती EMI पर घर ला सकते हैं।
इस फोन में 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। फोन में A15 Bionic चिपसेट मिलेगा और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP का वाइड और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी 12MP का ट्रू डेप्थ कैमरा मिलता है। इस फोन की कीमत 89,999 रुपये है और इसकी खरीद पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसे 4,321 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।