20 Jul, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple ने कम किए 13 इंच डिस्प्ले और M2 चिप वाले Macbook Air के दाम, जानें नई कीमत

Apple ने 15 इंच वाले Macbook Air को लॉन्च करने के साथ-साथ अपने पुराने मैकबुक एयर की कीमत कम कर दी है। अब इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 06, 2023, 09:19 AM IST

MacBook Air, MacBook Pro

Story Highlights

  • WWDC में कंपनी ने कम किए 13 इंच M2 Macbook Air के दाम।
  • एप्पल ने 13 inch M2 Macbook Air के दोनों वेरिएंट की कीमतें कम की हैं।
  • नई कीमतों के साथ डिवाइस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहा है।

Apple WWDC 2023: एप्पल के साल के सबसे बड़े इवेंट WWDC 2023 की शुरुआत कल रात 10:30 बजे से हो चुकी है। कंपनी ने इस इवेंट में कई प्रोडक्ट से पर्दा उठाया है, जिसमें 15 इंच की डिस्प्ले वाला Macbook Air भी शामिल है। इसके लॉन्च के साथ ही एप्पल ने 13 इंच वाले Macbook Air की कीमत कम कर दी है। जी हां, अब पुराने Macbook Air किफायती कीमत में मिल रहा है। हालांकि, कंपनी ने सिर्फ M2 चिपसेट वाले मॉडल की कीमत में कटौती की है। 13-inch M1 Macbook Air के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइये, 13-inch M2 Macbook Air के नए दाम और स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Apple 13-inchM2 Macbook Air Price Cut

WWDC 2023 में नया Macbook Air लॉन्च करते ही कंपनी ने अपने मौजूदा Macbook Air के दाम कम करके उसे लोगों के लिए किफायती बना दिया है। कंपनी ने M2 चिप और 13 इंच डिस्प्ले वाले Macbook Air के दोनों वेरिएंट की कीमतों में 5000-5000 रुपये की कटौती कर दी है।

बेस वेरिएंट को अब 1,14,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत अब 1,44,900 रुपये हो गई है, जो पहले 1,49,900 रुपये थी। बता दें कि 13-inch M2 Macbook Air के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

दोनों वेरिएंट नई कीमतों के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

डिवाइस के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इसमें 13.6 इंच का Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस 1080p फेसटाइम HD कैमरे से लैस है। यह MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट, दो थंडरपोर्ट और 4 USB पोर्ट के साथ आता है। इसमें फॉर्स टच ट्रैकपैड मिलता है।

इसके अलावा, डिवाइस का बेस वेरिएंट 30W USB-C पावर अडेप्टरऔर टॉप वेरिएंट 35W USB-C को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, डिवाइस 8 कोर सीपीयू और 8 कोर जीपीयू से लैस है।

13 इंच डिस्प्ले वाला Macbook Air चार कलर ऑप्शन Starlight, Midnight, Silver और Space Grey में आता है।

15-inch M2 Macbook Air

WWDC 2023 में Apple ने अब तक का सबसे बड़ा MacBook Air लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप 15.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। यह अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है। बड़ी स्क्रीन होने की वजह से यूजर्स को लैपटॉप में पहले के मुकाबले बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें 8 कोर CPU और 10 कोर GPU दिया गया है। इसमें 8GB Unified मेमोरी और 512GB SSD इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

TRENDING NOW

MacBook Air 15 की भारत में शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है, जबकि स्टूडेंट्स को यह 10,000 रुपये सस्ता मिलेगा। इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। डिवाइस की सेल 13 जून से भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट में शुरू हो जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language