29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Sale जल्द होगा खत्म, 15 हजार से कम में मिल रहे तगड़े स्मार्टफोन

अमेजन पर चल रहे सेल में सस्ते में आप कई प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इस सेल में 15,000 रुपये से कम कीमत में आप तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 23, 2023, 08:08 PM IST

Oppo-A38

Story Highlights

  • अमेजन सेल पर सस्ते में स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं।
  • इस सेल में 15,000 रुपये से कम में कई फोन खरीद सकते हैं।
  • इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर 3 हजार से ज्यादा तक का डिस्काउंट मिलता है।

Amazon पर 8 अक्टूबर से शुरू हुई सेल जल्द खत्म हो सकती है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने हालांकि, इसकी अभी घोषणा नहीं की है। इस सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर, आपने भी अभी तक इस सेल में अपनी पसंद के फोन नहीं खरीदें हैं, तो हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत वाले अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स की कीमत भले ही कम हो, लेकिन ये तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाले जबरदस्त बजट स्मार्टफोन्स के बारे में…

TECNO Pova 5 Pro 5G

Tecbo Pova 5 Pro 5G की खरीद पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है। इसकी खरीद पर 1,700 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। इसके अलावा 1,500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Redmi Note 12

रेडमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है। इसकी खरीद पर 1,500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

OPPO A38

Oppo A38 की कीमत 12,999 रुपये है। इसकी खरीद पर 1,300 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language