comscore

Amazon Prime Day Sale 2025: सस्ते में खरीद सकेंगे स्मार्टफोन-लैपटॉप, सेल से पहले डील्स से उठा पर्दा

Amazon Prime Day Sale 2025 का ऐलान हो चुका है। 12 जुलाई को शुरू होने वाली सेल में कई सुनहरी डील्स मिलेंगे। ई-कॉमर्स जाइंट से प्राइम डे में मिलने वाली कई डील्स रिवील कर दी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 02, 2025, 03:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Prime Day Sale 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यह सेल 12 जुलाई को शुरू होगी, जो कि 14 जुलाई तक जारी रहने वाली है। तीन दिवसीय सेल के दौरान ई-कॉमर्स जाइंट विभिन्न प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स पेश करेगी। सेल शुरू होने से पहले अब कंपनी ने अपनी कई डील्स से पर्दा उठा दिया है। कंपनी सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। वहीं, हेडफोन जैसे एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। लैपटॉप्स को आप 40 प्रतिशत ऑफ के साथ खरीद सकेंगे। वहीं, टैब्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Amazon Prime Day Sale 2025 Offers

सेल शुरू होने से पहले Amazon ने कई डील्स व डिस्काउंट ऑफर्स को रिवील कर दिया है। इस सेल के दौरान प्रोडक्ट्स डिस्काउंट के अलावा, ICICI व SBI बैंक कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

Smartphone deals

अमेजन सेल के दौरान प्राइम ड सेल में बजट से लेकर हाई-एंड स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। फोन्स पर आपको 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, आप बैंक कार्ड का फायदा उठा सकेंगे। साथ ही 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई व 60,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा इस सेल में मिलने वाला है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

स्मार्टफोन ब्रांड्स में Lava Storm Lite, Storm Play, iQOO Z10 Lite 5G, Realme Narzo 80 Lite 5G, Realme Narzo 80 Pro, Samsung Galaxy M36, Samsung Galaxy A55, iQOO Z10x, OnePlus 13R iQOO 13, Samsung Galaxy S24 Ultra, iPhone 15, OnePlus 13s और iQOO Neo 10R भी शामिल है। मौजूदा फोन्स के अलावा, कंपनी प्राइम डे सेल के दौरान कई नए स्मार्टफोन्स पर शानदार लॉन्च ऑफर पेश करेगी, जिसमें HONOR X9c 5G, OPPO Reno 14 series, OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 फोन शामिल हैं।

इसके अलावा, इलेक्ट्रोनिक्स, एक्सेसरीज और हेडफोन खरीदने पर सेल के दौरान आपको 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, वियरेबल, कैमरा व एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जा रहा है। स्पीकर्स पर 60 प्रतिशत तक की डील मिलेगी। लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा, वहीं टैब पर 60 प्रतिशत तक का।