19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे 120W फास्ट चार्जिंग वाले फोन, मिनटों चार्ज हो जाएगी बैटरी

Amazon Offers: अमेजन पर Realme और iQOO जैसे ब्रांड के 120W फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इन सभी पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 04, 2024, 10:47 AM IST

Realme GT 6T 5G (2)

Story Highlights

  • Amazon स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर दे रहा है
  • इस दौरान 120W फास्ट चार्जिंग वाले डिवाइस को कम दाम में खरीदा जा सकता है
  • इन फोन की बैटरी मिनटों में चार्ज हो जाती है

Amazon Offers: आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहे हैं। इन डिवाइस की बैटरी मिनटों में चार्ज हो जाती है। हालांकि, इन फास्ट चार्जिंग वाले फोन की कीमत लोगों के बजट से बाहर होती है, लेकिन अभी फास्ट चार्ज होने वाले मोबाइल फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया से सस्ते में खरीदा जा सकता है, क्योंकि इन पर बंपर डिस्काउंट डील मिल रही हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर के बारे में…

Realme GT 6T 5G

रियलमी जीटी 6टी में फास्ट वर्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 चिप, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट की कीमत 32,998 रुपये है। मोबाइल फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 1,600 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। डिवाइस पर 30,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

iQOO Neo9 Pro 5G

iQOO Neo9 Pro में क्वालकॉम का Snapdragon 8gen2 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5160mAh की है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 11 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। डिवाइस पर 1,697 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।

Redmi Note 13 Pro+

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 6.67 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर और 200MP का कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है। SBI की ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर 1,503 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language