comscore

सस्ते में घर लाएं कर्व्ड डिस्प्ले वाले धांसू स्मार्टफोन, Amazon पर मिल रहा धमाल डिस्काउंट

Amazon पर इस वक्त Lava से लेकर Xiaomi तक के कई कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनपर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इन ऑफर का फायदा उठाकर फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 11, 2023, 05:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon पर कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन सस्ते मिल रहे हैं।
  • इन डिवाइस पर बंपर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • आप इन मोबाइल को एक्सचेंज व ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आपका स्मार्टफोन पुराना हो गया है और अब आप अपने लिए स्टाइलिश लुक वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां कुछ कर्व्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से सस्ते में खरीद सकते हैं। इनपर आपको बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। आइए इन कर्व्ड स्क्रीन वाले डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं… news और पढें: Diwali 2025: प्रीमियम लैपटॉप पर मिल रही बंपर Deal, 50000 से कम में लाएं आज घर

Lava Agni 2 5G

लावा के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही, फोन में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। इसपर 750 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ 1,056 रुपये प्रति माह ईएमआई और 20,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। news और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका

news और पढें: 512GB स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo X200 FE पर धमाकेदार Deal, यहां मिल रहा 6000 का Discount

Realme Narzo 60 Pro 5G

नार्जो 60 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फेस अनलॉक के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए फोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में 100MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इसपर 1,250 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर 1,152 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 22,799 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

OnePlus 11R

वनप्लस का यह स्मार्टफोन अमेजन पर 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। इसपर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, फोन पर 37,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,920 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है। इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi 12 Pro 5G

अमेजन पर शाओमी 12 प्रो की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर 2,016 रुपये की ईएमआई और 39,899 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। इस डिवाइस में 6.73 इंच का WQHD+ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। पावर के लिए फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Xiaomi 13 Pro

यह डिवाइस 12 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस मोबाइल पर 3,841 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 61,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इस डिवाइस में 6.73 इंच का E6 कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है। इसके अलावा, फोन में Leica ब्रांडिंग वाला 50MP का कैमरा और 4820mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।