Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 11, 2023, 05:41 PM (IST)
आपका स्मार्टफोन पुराना हो गया है और अब आप अपने लिए स्टाइलिश लुक वाला फोन तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां कुछ कर्व्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से सस्ते में खरीद सकते हैं। इनपर आपको बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे। आइए इन कर्व्ड स्क्रीन वाले डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं… और पढें: Diwali 2025: प्रीमियम लैपटॉप पर मिल रही बंपर Deal, 50000 से कम में लाएं आज घर
लावा के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही, फोन में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। इसपर 750 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ 1,056 रुपये प्रति माह ईएमआई और 20,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
और पढें: 512GB स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo X200 FE पर धमाकेदार Deal, यहां मिल रहा 6000 का Discount
नार्जो 60 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फेस अनलॉक के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मूथ वर्किंग के लिए फोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में 100MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इसपर 1,250 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर 1,152 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 22,799 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन अमेजन पर 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। इसपर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, फोन पर 37,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,920 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है। इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अमेजन पर शाओमी 12 प्रो की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर 2,016 रुपये की ईएमआई और 39,899 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। इस डिवाइस में 6.73 इंच का WQHD+ कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। पावर के लिए फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
यह डिवाइस 12 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस मोबाइल पर 3,841 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 61,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इस डिवाइस में 6.73 इंच का E6 कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है। इसके अलावा, फोन में Leica ब्रांडिंग वाला 50MP का कैमरा और 4820mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।