20 Jul, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Lava Independence Day Sale: 10 हजार से कम में खरीदें सबसे सस्ता 5G फोन, पहली बार आया ऐसा ऑफर

Amazon Lava Independence day सेल आज 15 अगस्त से शुरू हो गई है, जो कि 19 अगस्त तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान आप सबसे 5G स्मार्टफोन 10 हजार से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें टॉप-5 फोन पर मिल रही डील्स डिटेल।

Published By: Manisha

Published: Aug 15, 2023, 01:55 PM IST

Lava sale

Story Highlights

  • Amazon सेल में सभी फोन पर मिल रहा 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट
  • Lava Blaze 5G सबसे सस्ता 5जी फोन है
  • इस फोन में 50MP कैमरे संग मिलते हैं कई धाकड़ फीचर्स

Amazon India साइट पर आज 15 अगस्त से Lava Independence day sale शुरू की गई है। यह सेल 19 अगस्त तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान लावा ब्रांड अपने कई पॉपुलर बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन्स को कम से कम कीमत में बेचेगा। खास बात यह है कि इस सेल के दौरान आप भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को 10 हजार से भी कम की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ 50MP कैमरा, 7GB एक्सपेंडेबल रैम और 128GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं अमजेन पर लावा की सेल में क्या कुछ मिल रहे बेस्ट डील व डिस्काउंट ऑफर्स।

Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, ई-कॉमर्स जाइंट आपको ICICI और HDFC कार्ड पर 1000 रुपये का ऑफ दे रही है, जिसके जरिए आप इस 5जी फोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप इसे 528 रुपये की शुरुआती ईएमआई ऑप्शन में भी घर ला सकते हैं। लावा के इस 5जी फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Lava Blaze

Lava Blaze 5G फोन का 4G वेरिएंट 7,654 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें फोन का 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन को 367 रुपये की शुरुआती ईएमआई में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 13MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी व फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Lava Blaze 2

Lava Blaze 2 फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 432 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है। 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर इस फोन पर भी है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले, Unisoc T616 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Lava Agni 2 5G

Lava Agni 2 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, ई-कॉमर्स जाइंट आपको ICICI और HDFC कार्ड पर 1000 रुपये का ऑफ दे रही है। इसके अलावा, आप इसे 1,056 रुपये की शुरुआती ईएमआई में भी खरीद सकते हैं। इस 5जी फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर, 50MP क्वाड रियर कैमरा, 4700 बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Lava Yuva 2 Pro

Lava Yuva 2 Pro फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन पर भी 1000 रुपये का डिस्काउंट और 384 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर, 13MP AI रियर कैमरा, 5000 बैटरी आदि मिलती है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language