Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2024, 04:10 PM (IST)
Amazon Laptops Days Sale: अमेजन पर इन दिनों Laptops Days सेल चल रही है। यह सेल 2 अप्रैल से अमेजन पर शुरू हो चुकी है, जो कि 5 अप्रैल तक जारी रहेगी। सेल के दौरान विभिन्न कैटेगरी के लैपटॉप्स पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, तो सेल में आपको धमाकेदार डील्स मिलेंगे। मार्केट में इन दिनों टच-स्क्रीन लैपटॉप की काफी डिमांड है, लेकिन इस तरह के लैपटॉप की रेंज काफी हाई होती है। हालांकि, अमेजन सेल के दौरान आप टच-स्क्रीन लैपटॉप को काफी कम दाम में घर ला सकते हैं। देखें ऑफर। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
HP Chromebook 14a लैपटॉप की कीमत अमेजन पर 28,894 रुपये लिस्ट है, जिसे अभी 14 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 24,990 रुपये में बेचा जा रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 14 इंच का FHD टच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Celeron N4500 पर काम करता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में HP 720 Wide Vision HD कैमरा दिया गया है। वहीं, इसकी बैटरी 47 Whr की है। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
Chuwi FreeBook 13.5 Inch 2 in 1 Touchscreen लैपटॉप की कीमत Amazon पर 49,990 रुपये लिस्ट है, जिसे सेल के दौरान 24 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 13.5 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है। यह एक 2 इन 1 लैपटॉप है, जिसका इस्तेमाल आप टैब की तरह भी कर सकते हैं। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel i3 12th Gen प्रोसेसर से लैस है। वहीं, इसकी बैटरी 46.2Wh की है।
Dell Inspiron 7430 2in1 Touch लैपटॉप की कीमत अमेजन पर 80,198 रुपये लिस्ट है, जिसे सेल के दौरान 30 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 55,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ लैपटॉप पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 14.0 FHD+ इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel 13th Gen i3-1315U प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह Windows 11 Home पर काम करता है।