
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर Laptop Days सेल चल रही है, जिसमें लगभग सभी ब्रांड के लैपटॉप उपलब्ध हैं। इन सभी लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट से लेकर सस्ती ईएमआई तक दी जा रही है। अगर आप ऑफिस वर्क के लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको नीचे खबर में कुछ चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप कम कीमत पर घर ला सकेंगे।
इस लैपटॉप की कीमत 52,490 रुपये है। इस डिवाइस पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 4000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। साथ ही, Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, लैपटॉप को 2,508 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 13,600 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर घर लाया जा सकता है।
कंपनी ने एचपी 15एस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप में बैकलाइट कीबोर्ड, 15.6 इंच की एंटी-ग्लेयर स्क्रीन और डुअल स्पीकर मिलते हैं।
लेनोवो का यह लैपटॉप अमेजन इंडिया पर 58,398 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस लैपटॉप पर HDFC बैंक की ओर से 4000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। लैपटॉप पर 2,790 रुपये की ईएमआई व 23,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो इस लैपटॉप में 15.6 एफएचडी डिस्प्ले मिलता है, जो काफी पतला है। स्मूथ वर्किंग के लिए लैपटॉप में 16GB रैम, 512GB SSD स्टोरेज और 12 Gen इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।
अमेजन इंडिया पर आसुस का यह लैपटॉप 58,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। HDFC बैंक इस लैपटॉप पर 4000 रुपये तक की छूट दे रहा है। साथ ही, Bank of Baroda और HSBC बैंक की तरफ से भी छूट दी जा रही है। इसके अलावा, लैपटॉप पर किफायती EMI और 13 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
वीवोबुक लैपटॉप में AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर और 16GB रैम दी गई है। साथ ही, लैपटॉप में 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 16 इंच की एफएचडी प्लस स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। इसमें बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड भी है।
एसर का यह लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है। यह अमेजन इंडिया पर 59,990 रुपये की कीमत पर बिक रहा है और इसपर HDFC बैंक की ओर से 3000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है। इसके साथ ही HSBC और Bank Of Baroda की तरफ से भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं लैपटॉप पर 2,866 रुपये की ईएमआई और 15,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।
इस गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81 प्रतिशत है। इसमें एसर कलर इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। मल्टी-टास्किंग के लिए लैपटॉप में 12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप में दमदार बैटरी मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language