Published By: Rohit Kumar | Published: May 02, 2023, 01:06 PM (IST)
Amazon पहले ही 4 मई से शुरू होने वाली सेल का ऐलान कर चुकी है। इस अपकमिंग सेल का नाम Amazon Great Summer sale होगा। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन ब्रांड जैसे Realme, Samsung, Apple और iQOO जैसे ब्रांड के फोन पर भी डिस्काउंट, कैशबैक और ऑफर मिलेगा। आज हम मिड रेंज स्मार्टफोन पर मिलने वाले कुछ ऐसे ही ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। और पढें: Amazon Great Summer Sale: तगड़े ऑफर पर मिल रहे 32 इंच वाले टीवी, 10 हजार से कम में खरीदने का मौका
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरफ से Prime Member के लिए 12 घंटे पहले सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा। इसके साथ ही 250 रुपये का बैंक डिस्काउंट एक्स्ट्रा मिलेगा। साथ ही ICICI और Kotak बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। और पढें: Amazon Great Summer Sale: 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन पर मिल रही छप्परफाड़ डील, कम दाम ले आएं घर
रेडमी के इस हैंडसेट को इस साल जनवरी में लॉन्च किया जा चुका है। इस हैंडसेट में Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो Snapdragon 695 के बराबर है। इस हैंडसेट में Super AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। साथ ही इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा। मौजूदा समय मे इसकी कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे 15,249 रुपये तक में खरीदा जा सकेगा। और पढें: Dynamic Island, 48MP कैमरा और iOS 18 वाला iPhone 15 सस्ते में होगा आपका, यहां मिल रहा धमाकेदार ऑफर
20 हजार रुपये से सस्ते सेगमेंट में मोबाइल खोज रहे हैं तो रियलमी का यह हैंडसेट अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इस मोबाइल में Dimensity 920 चिपसेट मिलेगी। इसमें एमोलेड स्क्रीन मिलेगी। यह स्मार्टफोन सेल के दौरान 18749 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
iQOO का यह फोन परफोर्मेंस केंद्रित स्मार्टफोन है। इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है। इसमें कई हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स भी खेले जा सकते हैं। इसमें प्लास्टिक बैक पैनल का इस्तेमाल किया है।
वनप्लस के इस हैंडसेट में हाइपर बूस्ट गेमिंग इंजन होगा। साथ ही 80W का फास्ट चार्जर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसकी कीमत 30,999 रुपये है और इसकी इफेक्टिवट कीमत 29,999 रुपये होगी।