comscore

Amazon Great Indian Festival 2023: 600 रुपये से कम में घर लाएं शानदार फीचर वाले स्मार्टफोन

Amazon Great Indian Festival 2023 सेल में कई स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं, जिन्हें 600 रुपये से कम की EMI पर खरीदा जा सकता है। चलिए नीचे खबर में इन डिवाइस के बारे में जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 06, 2023, 11:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon सेल में स्मार्टफोन पर धांसू ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • मोबाइल फोन को सस्ते में खरीदने का मौका है।
  • डिवाइस पर किफायती EMI भी मिल रही हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Great Indian Festival 2023: अमेजन इंडिया की फेस्टिव सेल जारी है। इसमें स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही, मोबाइल फोन पर किफायती EMI भी दी जा रही हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 600 रुपये से कम की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इन फोन की डिटेल… news और पढें: Amazon Sale: Samsung फोन्स को सस्ते में घर लाने का आखिरी मौका, मिल रहा धमाकेदार ऑफर

Redmi 12C

रेडमी 12सी में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। हाई-परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और Virtual रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6,799 रुपये है। फोन पर 330 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है। साथ ही, हैंडसेट पर 6,450 एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। news और पढें: Amazon Sale से सस्ते में घर लाएं धांसू स्मार्टफोन, मिल रही दिवाली क्रेकर डील

news और पढें: Amazon Sale: 1 हजार से कम में मिल रहे धाकड़ Neckband, गानें सुनने का मजा हो जाएगा दोगुना

itel P55 5G

आईटेल पी55 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें Dimensity 6080 चिपसेट और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इस डिवाइस को 485 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। इस पर 999 रुपये का डिस्काउंट भी है।

 

Realme narzo N53

रियलमी नार्जो एन 53 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन पर 200 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। इस पर 388 रुपये की ईएमआई मिल रही है। यह स्मार्टफोन एचडी डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 50MP का AI कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy M14 5G

सैमसंग गैलेक्सी एम14 में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। फोन में Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। इस फोन की कीमत 12,039 रुपये से शुरू होती है। डिवाइस पर 1 हजार का बैंक डिस्काउंट और 584 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।