Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 03, 2023, 10:35 AM (IST)
ई-कॉमर्स जाइंट Amazon India और Flipkart की मेगा सेल आज प्राइम व प्लस यूजर्स के लिए शुरू होने वाली है। इन दोनों शानदार सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। साथ ही, डिवाइस पर किफायती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे। इसके अलावा, दोनों शॉपिंग प्लेटफॉर्म की सेल में स्मार्ट टीवी, फ्रिज और ACs पर भी जबरदस्त डील दी जाएंगी। साथ ही, होम व किचन अप्लायंस पर भी छप्परफाड़ ऑफर मिलेंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल के बारे में विस्तार से… और पढें: Oppo Pad 5 भारत में 10050mAh बैटरी और 12.1 इंच स्क्रीन के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
अमेजन की फ्रीडम फेस्टिवल सेल प्राइम मेंबर्स के लिए आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। वहीं, यह सेल आम यूजर्स के लिए कल यानी 4 अगस्त से शुरू होगी। इस सेल में SBI बैंक की ओर से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही, वेलकम ऑफर के तहत 20 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, अमेजन कॉम्बो पर 40 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी। और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 इस तारीख से होगी शुरू, स्मार्टफोन से लेकर फ्रिज तक इन चीजों पर मिलेगा Discounts
अमेजन की सेल में स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। मोबाइल फोन्स पर 50 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर और 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जाएगी। साथ ही, वनप्लस नॉर्ड 3 जैसे लेटेस्ट फोन पर बंपर ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा, 69 रुपये की शुरुआती कीमत में मोबाइल एक्सेसरीज खरीदने का मौका भी मिलेगा। और पढें: Realme GT 8 Pro पर आया 5000 का बड़ा डिस्काउंट, 200MP कैमरे वाले फोन को कम दाम में खरीदने का Golden चांस
सेल में स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंस पर 65 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही, फायर स्टिक जैसे स्मार्ट प्रोडक्ट्स पर भी ढ़ेरो ऑफर मिलेंगे। कपड़ों और फैशन प्रोडक्ट्स पर भी बंपर डिस्काउंट मिलेगा।
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल प्लस मेंबर्स के लिए आज लाइव होने वाली है। पेटीएम से खरीदारी करने पर कैशबैक मिलेगा। Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा, जबकि अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का ऑफ दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट की सेल में Xiaomi, Redmi, Infinix, Oppo, Vivo और Samsung जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर जंबो डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और फैशन प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, स्मार्ट टीवी और अप्लायंस पर 75 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा।
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में फर्नीचर और वॉशिंग मशीन पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक सेल के दौरान किचन प्रोडक्ट्स को बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा, सेल में क्रेजी डील व बाय मोर सेव मोर जैसे बेनेफिट्स भी दिए जाएंगे।