comscore

Amazon Deals: iPhone की तरह दिखने वाले फोन पर धांसू ऑफर, 388 रुपये EMI पर लाएं घर

Amazon पर चल रहे सेल में iPhone की तरह दिखने वाले USB Type C फीचर वाले Android स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। ये स्मार्टफोन बेसिक फीचर्स के साथ आते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 13, 2023, 12:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone की तरह दिखने वाले फोन सस्ते में मिल रहे हैं।
  • Amazon पर इन स्मार्टफोन को 388 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।
  • ये फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Deals: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर iPhone की तरह दिखने वाले कई स्मार्टफोन पर अच्छी डील मिल रही है। इन स्मार्टफोन का कैमरा डिजाइन iPhone 14 Pro की तरह है। Realme, Lava जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं और इनकी खरीद पर अच्छा बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अगर, आप कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं, जो देखने में iPhone की तरह दिखता हो, तो आप इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। news और पढें: Amazon की दिवाली सेल में सस्ता हुआ iPhone 16, 60 हजार से कम में ले आएं घर

Realme Narzo N53

Realme Narzo N53 की कीमत 8,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 300 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसे 436 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो यह 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.74 इंच का 90Hz डिस्प्ले मिलता है। फोन 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इकके बैक में 50MP का AI कैमरा मिलता है। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

Lava Yuva 2 Pro

Lava Yuva 2 Pro की कीमत 7,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को 388 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो यह 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन 5000mAh की बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इकके बैक में 13MP का AI कैमरा मिलता है। इसमें MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है।

IKALL S1

iPhone की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 9,790 रुपये है। फोन में 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। यह 6GB RAM + 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर दिया गया है। फोन के बैक में 13MP का मेन, 5MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा मिलता है। यह फोन भी 5,000mAh बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।