
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 28, 2024, 01:24 PM (IST)
OnePlus Open Try and Buy: वनप्लस कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 99,999 रुपये यानी लगभग 1 लाख रुपये है। इस लखटकिये फोल्डेबल फोन पर Amazon कंपनी क्रेजी डील लेकर आई है। इस डील के तहत आप वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को मात्र 149 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डील अमेजन की Try and Buy Service के तहत पेश की गई है। आइए जानते हैं इस डील से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Amazon अपन ग्राहकों के लिए Try and Buy सर्विस लेकर आता है। इस सर्विस के तहत यूजर्स प्रीमियम डिवाइस को एक अमाउंट देकर ऑर्डर करते हैं और फिर कुछ समय क उसे ट्राई करते हैं। यदि यूजर्स को डिवाइस पसंद आया, तो वे उस डिवाइस का पूरा अमाउंट देकर उसे अमेजन से खरीद सकते हैं। यह सर्विस अब अमेजन OnePlus Open के साथ लेकर आई है। यूजर्स मात्र 149 रुपये में वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन को अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
इस सर्विस के तहत ई-कॉमर्स जाइंट आपको डिवाइस ट्राई करने के लिए 20 मिनट का समय देती है। 20 मिनट डिवाइस के तहत आप वनप्लस ओपन को अच्छी तरह से ट्राई कर सकते हैं। इस प्रोसेस के तहत यूजर्स फोन से कॉल कर सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, फोटोग्राफी कर सकते हैं। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
20 मिनट बाद यूजर्स को निर्णय लेना होगा कि उन्हें वो डिवाइस खरीदना है या नहीं। यदि आप डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो आपको उस डिवाइस का पूरा अमाउंट पे करना होगा। यदि ट्राई करने के बाद आप डिवाइस नहीं खरीदना चाहते, तो आप Amazon रिप्रेजेंटेटिव को डिवाइस लौटा सकते हैं।
अमेजन की यह सर्विस फिलहाल कुछ ही शहरों में लाइव की गई है। अभी इस सर्विस को दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू में शुरू किया गया है। इसके अलावा, अमेजन की यह ट्राई-एंड-बाय सर्विस अन्य किसी शहर में उपलब्ध नहीं है।
1. सबसे पहले Amazon पर जाएं और OnePlus Open Try and Buy पेज को ओपन करें।
2. इसके बाद अपना पिनकोड डालें और चेक करें कि यह सर्विस आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं।
3. आपको “Add to Cart” ऑप्शन पर जाना है।
4. अब 149 रुपये की पेमेंट करें।
5. इसके बाद आपको ट्राई की डेट सिलेक्ट करनी होगी।
6. Amazon रिप्रेजेंटेटिव उस डेट पर आपके घर आकर 20 मिनट तक आपको डिवाइस को ट्राई करने के लिए देगा।