
Amazon India पर चल रही 5G Revolution Sale का आज आखिरी दिन है, जिसकी शुरुआत 27 मई से हुई थी। इस सेल में स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं और लोगों के पास सस्ते में मोबाइल फोन खरीदने का आज आखिरी मौका है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप सेल में मिल रही डील का फायदा उठा सकते हैं। हम आपको इस खबर में कुछ खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सस्ते में घर ला सकते हैं।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस हैंडसेट में HDFC बैंक की तरफ से 1500 रुपये के डिस्काउंट से लेकर 716 रुपये की ईएमाई और 14,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस डिवाइस में 6.6 इंच डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Exynos 1330 प्रोसेसर और 6000mAH बैटरी मिलती है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस को HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, मोबाइल फोन को 812 रुपये की सस्ती ईएमआई और 17,750 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 12 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 4 Gen1 प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर 18,999 रुपये में बिक रहा है। इस डिवाइस पर 908 रुपये की EMI और 16,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर HDFC बैंक की तरफ से 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अब फोन में मिलने वाले फीचर की बात करें, तो यह डिवाइस 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले और 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस मोबाइल फोन की कीमत 18,999 रुपये है। ICICI बैंक की तरफ से स्मार्टफोन पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन पर 908 रुपये की ईएमआई और 16,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। फोन में Snapdragon 695 चिपसेट और 33W SuperVOOC सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language