Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: May 12, 2024, 10:23 AM (IST)
Amazon Offer: अमेजन समर सेल भले ही खत्म हो गई हो। हालांकि, सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स अभी खत्म नहीं हुए हैं। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर अभी भी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अमेजन से अभी आप OnePlus, Xiaomi व Samsung ब्रांड के स्मार्टफोन को तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। आज हम आपको इन तीनों ही ब्रांड के प्रीमियम फोन पर मिल रही शानदार अमेजन डील की जानकारी यहां देने जा रहे हैं। इन फोन को आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी ऑर्डर कर सकते हैं। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
Xiaomi 14 Ultra फोन के 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, HDFC बैंक कार्ड क जरिए फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो शाओमी के इस फोन में 6.73 WQHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। और पढें: Flipkart Big Billion Days सेल ने उड़ाया गर्दा, Samsung Galaxy S24 खरीदने पर TV मिलेगा बिल्कुल फ्री
और पढें: Snapdragon 8 Gen 3 और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S24 की कीमत में आई भारी गिरावट, मिल रही 27,000 की छूट
Oneplus Open के 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 1,39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोल्डबल फोन में 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन में 7.82 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Qulacomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 5G फोन के 8GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी HDFC बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग फोन में 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP+12MP+10MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4000mAh की है।